हाल ही में केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सरबानन्दा सोनोवालजी ने गुजरात के गांधीनगर में स्थित स्टेट मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद साइंसेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इकोलॉजी – इकोनॉमी व टेक्नोलॉजी-ह्यूमनोलॉजी को आवश्यक रूप से एक साथ रखा जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के साथ चर्चा के बाद आयुष मंत्रालय इस अस्पताल और कॉलेज के विकास के लिए आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेगा।