भगवान धन्वंतरि – आयुर्वेद जगत के प्रणेता जैसा की विधित है कि भारतभर में दीपावली के दो दिन पूर्व का दिवस धनतेरस पर्व के रुप मे मनाया जाता हैं। इस दिन अधिकांश लोग नए बर्तन, आभूषण आदि खरीद कर उन्हें शुभ एवं मांगलिक मानकर उनकी पूजा करते हैं। उनके मन में यह दृढ़ धारणा तथा विश्वास होता है कि यह बर्तन और आभूषण उन्हे श्री वृद्धि के साथ धन-धान्य से संपन्न्ा रखेंगे तथा कभी भी रिक्तता का आभास नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद के वैद्यों, भगवान धन्वंतरि के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए इसी दिवस को…