वैद्य संजय भोई बहोत लंबे समय से आयुर्वेद के क्षेत्रमें अपने उमदा कार्यो के लिये भारतभर में सुप्रसिध्ध है। मई 2021 मे आपश्री को आयुश इन्टरनेषनल मेडिकल एसोसिएषन मे बतौर राश्ट्रिय प्रवक्ता नियुक्त किया गया और साथ ही हमारे प्राचिन आयुर्वेद सामयिक में बतौर एग्जीक्यूटिव कमिटि सदस्य की अहम भूमिका भी निभा रहे है। हाल फ़िलहाल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयुष इन्टरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ‘‘एआएएमए-रत्न अवार्डस-2021’’ का आयोजन किया गया था। जिसमें वैद्य संजय भोई को ‘‘आयुर्वेद रत्न’’ से सन्मानीत किया गया। यह गुजरात एवं संपुर्ण भारत के लिये गर्व की बात है।