केंद्रीय मंत्री जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए, केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सरबानन्दा सोनोवाल ने कहा कि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन देश-विदेश के 75 लाख लोग एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। इस अभियान में कई मंत्रालयों के साथ योग व सामाजिक क्षेत्र की संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री जी के साथ केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री मुंजपरा महेंद्रभाई जी, आयुष सचिव वैद्य राजेष कोटेचा जी और आयुष विषेशसचिव प्रमोद कुमार पाठक जी भी मौजूद रहे।