प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में रुडपेेपवदस्पमि के शुभारंभ के दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन दिया। ये ही वजह है कि आज दुनिया भर के करोड़ों लोगों को ‘योग’ स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है। ‘‘भारत अपने पारंपरिक और पर्यावरण के अनुकूल मोटे अनाज से दुनिया जोड़ना चाहता है, संयुक्त राष्ट्र ने इसका भी समर्थन किया है। हम अगले वर्ष #InternationalYearOfMillet मनाने जा रहे हैं।’’ ‘‘अभी से विश्व भर में इसकी चर्चा हो रही है। हमें इस मंत्र को याद रखना है, ‘‘प्रकृति रक्षति रक्षिता’’ अर्थात् अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे, तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी।
Video: https://fb.watch/gkK3W5Wu2g/
Source: Official FB page of Ministry of AYUSH
1 Comment
Thx