नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए 7वें इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपो- 2024 का उद्घाटन माननीय आयुष मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने किया। माननीय मंत्री ने आयुष की पद्धतियों और कॉविड-19 जैसे त्रासदी से बचने के लिए आयुष द्वारा प्रदत्त उत्पादों पर भी चर्चा की। साथ ही आयुष की विभिन्न पद्धतियों आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर महेश दाधीच एवं एम्स के ऑन्कोलॉजी डिपार्मेंट के डायरेक्टर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।