आज राज्यसभा सांसद एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष P T Usha जी से मुलाकात कर पेरिस ओलंपिक 2024 में योग को शामिल करने एवं प्रचार करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की सक्रिय रूप से कोशिश कर रहा है, जिससे भविष्य के ओलंपिक खेलों में योग को शामिल करने हेतु मंच तैयार हो सके।