अंतर्राश्ट्रीय महिला दिवस 2024 (इंस्पायर इंक्लूजन) के अवसर पर आयुश मंत्रालय में एक टॉक षो का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट श्रीमती अर्चना दवे, आयुश मंत्रालय आईसीसी की सदस्य ने अपने विचार सांझा किए।
अर्चना दवे जी ने आज के युग में महिलाओं के लिए षिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि एक षिक्षित महिला ना केवल अपने परिवार को सषक्त बनाती है, बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में मदद करती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों को सही षिक्षा देने के साथ ही हमें अपने बेटों को भी महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए। लिंग समानता घर से ही षुरू होती है, और इन मूल्यों को बचपन से ही सिखाना अत्यंत आवष्यक है।